बेउर जेल के उपाधीक्षक को पटना डीएम की अनुशंसा पर जेल आईजी ने किया निलंबित

फुलवारी शरीफ। आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में छपेमारी करने पहुंचे पटना डीएम को आधे घंटे जेल गेट पर इंतजार करवाना बेउर जेल उपाधीक्षक को काफी महंगा पड़ गया। डीएम पटना डॉ. चंद्रशेखर की अनुशंसा पर कारा आईजी मिथिलेश मिश्र ने उपाधीक्षक संजय कुमार को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। इससे एक दिन पहले ही जेल में अचानक पहुंचे जेल आईजी को भी औचक छपेमारी के दौरान जेल से मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक समान मिले थे। इसके बाद जेल उपाधीक्षक पर गाज गिरना तय माना जा रहा था।
बता दें कि कुछ रोज पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे जेल में बंद दबंग कैदी कमजोर कैदियों से वसूली और आन स्पॉट सजा दे रहे थे। इसके अलावा रसूखदार कैदियों के वार्ड में आलीशान होटलों जैसे ऐशो आराम के साजो सामान भी वायरल वीडियो में नजर आया था। इसके बाद सरकार और कारा प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। फजीहत होने के बाद ही बिहार के तमाम जेलों में सरकार के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया था। इसी क्रम के पटना के बेउर जेल में अहले सुबह पांच बजे जब छपेमारी करने पटना डीएम पहुंचे थे तो उन्हें जेल गेट के खुलने का आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा था।

About Post Author

You may have missed