बूथों तक प्रधानमंत्री की चिट्ठी पहुंचाने के लिए शक्ति केंद्र प्रभारियों को पवन मिश्रा ने उपलब्ध कराए पत्रक
सुल्तानगंज। भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर सुल्तानगंज में तैयारी जोर शोर से चल रही है। विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों में इसकी शुरूआत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह उपाध्यक्ष पवन मिश्रा गुरुवार को कर चुके हैं। शुक्रवार को नगर भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक नगर अध्यक्ष नवीन बन्नी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पवन मिश्रा के सौजन्य से सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को पत्रक उपलब्ध कराए गए, साथ ही जनसंपर्क अभियान के लिए प्रदेश कार्यालय से उपलब्ध फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया, जिसमें जनसंपर्क कर परिवार के मुखिया का नाम और नंबर दर्ज किया जाएगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, रंजीत रंजन, नगर महामंत्री राजीव कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष चंदन कुमार, सुभाष पोद्दार, सचिन गुप्ता, दयानंद मोदी आदि मौजूद रहे। पवन मिश्रा ने कहा कि हर एक परिवार तक प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाया जाएगा।


