September 18, 2025

PATNA : बुटिक्स आफ इंडिया प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के डिजाइनर कपड़े और ज्वेलरी बना आकर्षण का केंद्र

पटना। सोमवार को राजधानी के होटल मौर्या में दो दिवसीय बुटिक्स आफ इंडिया प्रदर्शनी के 24वें संस्करण का उद्धघाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वीना गुप्ता, सुषमा साहू, मोनी त्रिपाठी व मोनिका सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर बुटिक्स आफ इंडिया के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि शादी और त्योहारों को खास और यादगार बनाने के लिए हम फिर से एक बार पटना में हाजिर हैं। उन्होंने कहा, यह प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टाल्स लगाए गए हैं, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी, घरेलू सजावट के सामान, फुटवेयर्स सहित अन्य चीजें उपलब्ध होंगी। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ग्राहकों के लिए खुली रहेगी।


श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार प्रदर्शनी में खास कर वेडिंग्स के कलेक्शन पर ज्यादा जोर दिया गया है ताकि प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों को लोकल बाजार से कुछ अलग और बेहतर सामान मिल सके। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम हर वर्ग के लोगों के जरुरत के सामान को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार हमने महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मिसेज इंडिया शी इज इंडिया के साथ खुद को जोड़ा है, जिससे इस प्रदर्शनी में आने वाली महिला ग्राहक खुद को आने वाले ब्यूटी पीजेंट शो मिसेज इंडिया शी इज इंडिया के लिए आॅन-स्पॉट रजिस्टर भी कर सकती हैं।

You may have missed