December 7, 2025

बीसीसीआई बिहार में बनाएगा अत्याधुनिक इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस सेंटर : बीसीए

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में शीघ्र ही अत्याधुनिक इंडोर प्रैक्टिस सेंटर का निर्माण बीसीसीआई के द्वारा कराया जायेगा। सचिव ने ये बातें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ हुए मुलाकात के बाद पटना लौटने पर कही। सचिव ने बताया कि चार फरवरी को बिहार, मणिपुर और मिजोरम के सचिवों के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ एक बैठक हुई, जिसमें इन राज्यों में क्रिकेट के आंतरिक संसाधन की समीक्षा कर संसाधन के विकास पर निर्णय लिया गया।
सचिव ने बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष को हमने बिहार में क्रिकेट के उपलब्ध संसाधन, मोइनुल हक स्टेडियम और उर्जा स्टेडियम के संदर्भ में विस्तार से बताया। इसके बाद सौरव गांगुली ने संसाधन की कमी को समझते हुए बिहार में एक अत्याधुनिक इंडोर प्रैक्टिस सेंटर शीघ्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस सेंटर में आठ टर्फ विकेट, एक एस्ट्रो टर्फ विकेट और एक जिम की सुविधा स्थापित की जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीए सचिव को एक एकड़ जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बैठक में इन राज्यों के विकास के लिए बनाए गए टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य नाबा भट्टाचार्या, मणिपुर के प्रिय रंजन सिंह, मिजोरम के एमकेजे मजूमदार आदि उपस्थित थे।

You may have missed