बिहार : 1 करोड़ रुपये मांगी थी फिरौती, सौदा हुआ 40 लाख में, और फिर…
पटना/हाजीपुर। बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। 1 करोड़ रुपये फिरौती के लिए पटना के युवक का अपहरण कर लिया गया था। उक्त मामला का पटना और वैशाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया है। वहीं दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिरौती के लिए राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने वैशाली जिले के राजापाकर में रखा था। राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई गांव के राजेश्वर राय के पुत्र बीरेंद्र राय के घर में अपहरण कर उसे छिपाकर रखा गया था। अपहृत को सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है। बताया जाता है कि रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि अपहृत व्यक्ति का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने वैशाली जिले के राजापाकर में रखा है। सूचना मिलने के बाद रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष दलबल के साथ राजापाकर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष राकेश मोहन से सहयोग लेकर बीरेंद्र राय के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक कमरे में बांधकर रखे गए अपहृत व्यक्ति को उन्होंने सकुशल बरामद किया। मौके से अपहरणकर्ता बीरेंद्र राय और इसी गांव के उपेंद्र राय का पुत्र सावन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे पटना की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरणकर्ता बीरेंद्र राय का दूसरे जिले के अपहरणकर्ताओं से तार जुड़ा हुआ है।
मालूम हो कि फिरौती के लिए 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन 40 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। किन्तु पुलिस इन अपहरणकर्ताओं को अपने जाल में फंसाने में कामयाब रही और अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा।


