बिहार से पलायन करने के लिए जिम्मेवार हैं सीएम नीतीश : डॉ. सत्यानंद
पटना। लोजपा (से) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि रोजगार की तलाश में बिहार से पलायन करने का जिम्मेवार लालू प्रसाद नहीं बल्कि नीतीश कुमार है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अनर्गल और तथ्यहीन दुष्प्रचार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 15 वर्षों के लालू-राबड़ी शासनकाल में अपहरण और अपराध के कारण बिहार में उद्योग नहीं लगा, जिसके कारण लोग पलायन कर दूसरे राज्यों में चले गए।

डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा-जदयू के सत्तासीन हुए 15 वर्षों से ज्यादा हो गया, लेकिन बिहार में एक सुई बनाने का कारखाना तक नहीं लगा। भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाले एनडीए के 15 वर्षों के शासनकाल में भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर पहुंच गया है, जिससे आम जनता में इनके प्रति अविश्वास पैदा कर दिया है। आगे डॉ. शर्मा ने कहा कि आंकड़ा बताता है कि 1990 से 2005 तक यानी लालू-राबड़ी हुकूमत में बिहार से कुल 35 लाख बेरोजगार पलायन कर दूसरे राज्यों में गए। 2005 से 2019 तक बिहार से पलायन करने वाले बेरोजगारों की संख्या एक करोड़ 30 लाख हो गयी। यदि बिहार में रोजगार मिलता तो पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र की तरह बिहार में कुटीर और लघु उद्योग का जाल बिछा होता तो यह नौबत नहीं आती।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्य्क्ष एवं मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने बताया कि लोजपा (से) 2020 के विधान सभा चुनाव में बिहार में उद्योग का जाल बिछाने और रोजगार का अवसर सृजित करने पहला मुद्दा रखा है, जो सत्ता प्राप्ति के एक साल निर्धारित अवधि में पूरा करेगी।

