January 24, 2026

बिहार सरकार ने शिक्षा और शिक्षकों को मजाक बनाया : राजद

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षा और शिक्षकों को मजाक बना कर रख दिया है। शिक्षकों के साथ किये जा रहे नफरत और उपेक्षा का दुष्प्रभाव राज्य के शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है।
राजद नेता ने सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त कमिटी के पुनर्गठन संबंधी निर्णय को शिक्षकों के साथ एक भद्दा मजाक करार देते हुए कहा कि जो सरकार पिछले पांच साल में सेवा शर्त नहीं बना सकी, वह पुन: शिक्षकों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजद के दबाव पर 11 अगस्त 2015 को नीतीश कुमार की सरकार ने नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के सेवा शर्तों में सुधार की सिफारिश के लिए कमिटी का गठन किया गया था। जिसे अनुशंसा प्रस्ताव देने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था। शिक्षकों की ओर से लगातार मांग के बावजूद सरकार सोयी रही और शिक्षकों को हड़ताल पर जाना पड़ा। अब फिर से कमिटी पुनर्गठित करने का निर्णय कर शिक्षकों के आंखों में धूल झोंकने का प्रयास हो रहा है।
राजद नेता ने कहा कि सरकार अपने गलत मंसूबों के कारण शिक्षक समुदाय को इतने वर्गों में बांट चुकी है कि वे संगठित नहीं हो पायें और वे आपस में हीं उलझे रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा कल 4 जुलाई को सेवा शर्त गठन संबंधी कैबिनेट के निर्णय की प्रति जलाने की घोषणा की गई है। राजद इसका समर्थन करती हैं।

You may have missed