बिहार सरकार अधिवक्ताओं को दे आर्थिक सहायता पैकेज : नीतेश यादव

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी सह राजद नेता नीतेश कुमार यादव ने अधिवक्ताओं के लिये बिहार सरकार से आर्थिक सहायता पैकेज की मांग की है। इस बाबत नीतेश ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को आर्थिक पैकेज के रूप में 20-20 हजार रुपये की दर से तीन माह तक के लिए सहायता मिलनी चाहिए। सरकार को अधिवक्ताओं और उनके ऊपर आश्रित परिवारों की मजबूरी को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अगर अधिवक्ताओं को सहायता राशि के रूप में आर्थिक पैकेज नहीं देती है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा बेनकाब हो जायेगा और यह साबित हो जायेगा कि सरकार अधिवक्ताओं के विरुद्ध कार्य करने के पक्ष में है।

http://www.amritvarshanews.in/निर्जला-एकादशी-व्रत-2-जून-क/22939/
डॉ. नीतेश ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन के संकट की इस घड़ी में जिस तरह से अधिवक्ता और उनके संघ ने संयम और सूझ-बूझ का परिचय दिया है, वह ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ताओं को अपने हक के लिये धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, चारों तरफ लूट मची हुई है और सरकार मूकदर्शक बनकर इसे देख रही है। डॉ. नीतेश ने कहा कि अधिवक्ताओं के इस मुहिम को सरकार तक पहुंचाने के लिए वे वित्त मंत्री सुशील मोदी को भी पत्र लिखेंगे। उन्होंने बताया कि वे कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के संपूर्ण अधिवक्ताओं एवं नियोजित शिक्षकों समेत बुद्धिजीवी वर्गों के दुख-दर्द और उनकी पीड़ा को तेजस्वी यादव को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र उनकी बातों पर सराहनीय प्रयास नहीं किया गया तो वे अपने राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव के आदेश पर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलेंगे।

You may have missed