September 17, 2025

बिहार : शराब माफिया ने पुलिस पर छोड़ा पालतू कुत्ता, काटा तो भागे सिपाही, 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरूवार को अजीबो गरीब घटना घटी। जब दो पुलिसकर्मियों ने शराब माफिया को धर दबोचा तो उसके पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को काट खाया, जिसके बाद वे दोनों पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे।
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक पर गुरुवार सुबह ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मीं ने स्कूटी से आ रहे शराब माफिया मुकेश कुमार को उसके घर के पास पकड़ लिया। मुकेश के पकड़े जाने पर उसका पालतू कुत्ता, परिजन और पड़ोसी भी आ गए। इस दौरान मुकेश ने अपने पालतू कुत्ते को पुलिस पर छोड़ दिया। मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने दोनों पुलिसकर्मी को काट लिया। यही नहीं परिजन और पड़ोसियों ने भी पुलिस पर हमला किया। दो बार कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद सिपाही जान बचाकर भागे।
इस बीच मुकेश स्कूटी और शराब समेत फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुकेश के घर पर छापेमारी की। उसके फ्रिज से शराब की बोतलें मिली। उसने घर में भी शराब की बोतलें छिपाकर रखी थी। पुलिस ने मुकेश के सहयोगी प्रकाश और मनोज समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उस कुत्ते को भी पकड़कर थाने ले गई, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सदर थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि दोनों सिपाही का इलाज कराया गया है। उत्पाद अधिनियम और पुलिस पर हमला की धारा में एफआईआर दर्ज की जाएगी। मुकेश को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।

You may have missed