बिहार : शराबबंदी लागू कराने में जुटे अधिकारियों को मिलेगी पिस्टल, दिया जाएगा प्रशिक्षण
पटना। बिहार में शराबबंदी लागू कराने में जुटे मद्य निषेध विभाग अपने अधिकारियों को नाइन एमएम की पिस्टल मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए राइफल फैक्ट्री इशापुर को आर्डर दे दिया गया है। फिलहाल 416 पिस्टल की खरीद होनी है। वहीं विभाग के अधिकारियों को फायरिंग की प्रैक्टिस कराई जाएगी। पुलिस के लिए बने विभिन्न फायरिंग रेंज में यह प्रशिक्षण होगा। लंबे समय से हथियार चलाने का इन्हें प्रशिक्षण नहीं मिला है, लिहाजा फायरिंग प्रैक्टिस कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि फील्ड में तैनात अधिकारी जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षार्थ गोलियां चला सकें। फील्ड में तैनात मद्य निषेध के दारोगा से लेकर संयुक्त आयुक्त तक के अधिकारियों को पिस्टल मुहैया कराया जाएगा। जल्द ही पिस्टल मिलने की उम्मीद है।


