बिहार विस चुनाव को ले युवा जदयू अभी से कमर कसकर तैयार: विधायक
पटना। पटेल सेवा संघ भवन में युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने किया। नवगठित कमिटी की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि युवा जदयू विगत चंद महीनों में अपने कार्यकलापों से राज्य की राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज युवा जदयू के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पार्टी की नीति-रीति को बखूबी पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर जल जीवन हरियाली अभियान और मानव श्रृंखला में जिस तरह से युवा जदयू के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, उसके लिये सभी बधाई के पात्र हंै। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवा जदयू के सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस चुके हैं। मुख्यमंत्री के सपनों का बिहार बनाने की दिशा में युवा जदयू के एक-एक कार्यकर्ता सहयोग करने हेतु दिलों जान से जुटे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि राज्य विकास के नये आयाम को गढ़ रहा है। आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये उठाये जा रहे कदमों से कदम ताल करें, ताकि बिहार अपने ऐतिहासिक गौरव को पुन: हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह में राजगीर में युवा जदयू के पदाधिकारियों की एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जायेगा। बैठक को जदयू के मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु, उपाध्यक्ष प्रिय रंजन पटेल, अप्सरा मिश्रा, रंजीत झा, संजीव झा, पवन रजक पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।


