बिहार विधान मंडल के कई सदस्यों ने सीएम राहत कोष में दिया एक माह का वेतन

पटना। संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव एवं इसके संक्रमण को रोकने तथा प्रभावित रोगियों की बेहतर चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक इंतजाम हेतु जदयू बिहार विधान मंडल के सभी सदस्य सक्रिय एवं गंभीर है। अब तक कई सदस्यों ने अपने एक माह का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में जमा कराया है। इसी क्रम में 28 मार्च को कई सदस्यों ने अपने एक माह के वेतन के समतुल्य राशि “मुख्यमंत्री राहत कोष” जमा करा दिया है। जिसमें बीमा भारती, मंत्री-1,25,000, ललन पासवान, स.वि.स.-1,25,000, सुनील चौधरी, स.वि.स.-1,25,000, सतीश कुमार, स.वि.प.-1,25,000, खालीद अनवर, स.वि.प.-1,25,000, रामचंद्र भारती, स.वि.प.-1,25,000, तनवीर अख्तर, स.वि.प.-1,25,000, रीना यादव, स.वि.प.-1,25,000, रामलखन राम रमण-1,25,000, इजहार अहमद, पूर्व स.वि.स.-51,000 आदि शामिल हैं। उक्त जानकारी सुबोध कुमार जायसवाल, अवर सचिव, संसदीय कार्य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
