बिहार विधान परिषद के सभापति के सरकारी बंगले पर अवैध कब्जा, पुलिस तलाश में जुटी

पटना। बिहार विधान परिषद के सभापति और भाजपा नेता अवधेश नारायण सिंह को दारोगा राय पथ में सरकारी बंगला आवंटित हुआ है। वे इस बंगले में शिफ्ट कर रहे हैं। शिफ्ट करने के दौरान देखा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह के सरकारी बंगले पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब अवधेश नारायण सिंह के कर्मचारी और परिजन बुधवार देर रात सामान लेकर बंगले पर पहुंचे थे। सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ थे। यहां उन्होंने देखा कि आवास का ताला पहले से टूटा है और परिसर में एक गाड़ी लगी है। जब कर्मचारी अंदर दाखिल हुए तो वहां पहले से मौजूद लोग फरार हो गए।
इधर, पुलिस उन लोगों की तलाश करने में जुट गई है, जो बिना अनुमति के बंगले में रह रहे थे। बाहर खड़ी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के नंबर से पता चला है कि वह किसी जूनियर इंजीनियर का है। पुलिस को उसकी डिटेल मिल गई है और उससे पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है। सचिवालय डीएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभापति के सामान को शिफ्ट करा दिया गया है। अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि यहां अवैध रूप से कौन रह रहा था।
