December 8, 2025

बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

पटना। बिहार विधान परिषद की 9 रिक्त सीटों के लिए नामांकन करने वाले सभी 9 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी और बिहार विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने सभी उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दिया।
बता दें बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव हुआ। सत्ताधारी जदयू अपने खाते की 3 सीटों पर प्रो. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया तो वहीं बीजेपी ने संजय मयूख और सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया। जबकि राजद की तरफ से मोहम्मद फारुख, सुनील कुमार सिंह और प्रोफेसर रामबली सिंह विधान परिषद प्रत्याशी बने तो एक सीट पर कांग्रेस के इकलौते प्रत्याशी समीर कुमार सिंह रहे। आज नामांकन करने वाले उक्त सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

You may have missed