बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होना तय : राजीव रंजन
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता ने राजद का सूपड़ा इस चुनाव में साफ करने का इरादा पक्का कर लिया है। जनभावनाओं को राज्य के अन्य विपक्षी दल भी समझ रहे हैं, इसीलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कांग्रेस तो नहीं ही, आरएलएसपी, वीआईपी एवं हम जैसी छोटी पार्टियां भी भाव नहीं दे रही है।
श्री प्रसाद ने कहा कि लालटेन युग से संपन्नता, समृद्धि, स्वाभिमान के साथ समावेशी उन्नत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने देखा है। कृषि के क्षेत्र में इंद्रधनुषी क्रांति का संकल्प कृषि रोड मैप के जरिये राज्य ने लिया और आज तीसरे चरण में लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि विमर्श का स्वरुप बिहार में बदल गया है, अब रक्तरंजित नरसंहारों, जातीय हिंसा, जाति सम्प्रदाय, फिरौती के लिए अपहरण के उस काले दौर को लोग कलंक का धब्बा मानते हैं, जिसके लिए लालू यादव एवं उनके कुनबे को लोग कभी माफ नहीं करेंगे। अब बिहार में सड़क, बिजली, पेयजल, रोजगार एवं सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बातें होती हैं।


