बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू के पूर्व एमएलसी ने राजद का दामन थाम पाला बदलने का किया श्रीगणेश
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं ने अभी से पाला बदलना आरंभ कर दिया है। जदयू के पूर्व एमएलसी ने राजद का दामन थाम नेताओं के पाला बदलने का श्रीगणेश कर दिया है। जदयू के पूर्व विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी बीेते 8 जून को जदयू को अपना इस्तीफा भेजने के बाद आज मंगलवार को राजद का दामन थाम लिया। राजद में शामिल होने के बाद जावेद ने कहा कि मैं लालू यादव के साथ था, साथ हूं और आगे भी रहूंगा। लालू यादव ने मुझे खड़ा किया है। बीच में मेरा माथा खराब हो गया था, जो जदयू में शामिल हो गया। मैंने नीतीश कुमार के साथ जाकर बड़ी गलती की थी। अब पुराने घर में लौट आया हूं।
उधर, जावेद अंसारी के राजद में शामिल होने पर जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने तंज कसा है। खालिद ने कहा कि जावेद को आजादी है वे जिस पार्टी में जाना चाहें जा सकते हैं। एक सियासी पार्टी छोड़कर वे कॉरपोरेट घराने में एंट्री कर रहे हैं। यहां नीतीश कुमार ने उन्हें मुफ्त में एमएलसी नॉमिनेट किया था, वहां उन्हें इसकी फीस भी भरनी पड़ सकती है।


