December 8, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने रखी राय

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की। शाम में खत्म हुई बैठक में जदयू ने कहा कि एक ही फेज में मतदान हो। वहीं राजद ने डिजिटल रैली पर रोक लगाने की मांग की है। बताया जाता है कि बैठक में जदयू और राजद के अलावा भाजपा, कांग्रेस, वामदल समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। चुनाव आयोग की बैठक में कोरोना काल में चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से व्यापक चर्चा हुई। इसमें वोटर कार्ड और मतदान केंद्र का मामला भी उठा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक में बिहार के सभी राजनीतिक दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
बिहार निर्वाचन कार्यालय में हुई बैठक जदयू की ओर से सांसद ललन सिंह, आरसीपी सिंह और मंत्री संजय झा ने भाग लिया। वहीं, भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बैठक ने बैठक में शामिल हुए। इसी तरह राजद की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा शक्ति सिंह यादव, आलोक मेहता ने भाग लिया।

You may have missed