November 17, 2025

बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगी: चिराग

शेखपुरा। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद चिराग पासवान ने कहा है बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लोजपा राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है, लेकिन इसके लिए बिहार एनडीए में अभी सीटों के बंटवारे का कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। चिराग पासवान शनिवार को शेखपुरा में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने सवालों के जवाब में यह जरूर कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है। दरअसल, पटना से अपने संसदीय क्षेत्र जमुई जाने के क्रम में चिराग थोड़ी देर के लिए शेखपुरा में तिरमुहानी पर रुके थे। बिहार की सभी 243 सीटों पर लोजपा की चुनावी तैयारी के बारे में उन्होंने साफ किया कि जो सीटें लोजपा को मिलेंगी, उन पर पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। बाकी की सीटों पर एनडीए के सहयोगी दलों के लिए हमारे कैडर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए क्लीन स्वीप करे, इस पर लोजपा सभी 243 सीटों पर रणनीति बना रही है।
सीटों के बंटवारे पर चिराग ने कहा कि अभी इसको लेकर कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। जल्द ही एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता बैठकर फार्मूला तय करेंगे। इस बार के चुनाव में 2015 से बड़ी जीत एनडीए दर्ज करेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रस्तावित यात्रा पर चिराग ने कहा कि वे अपनी खोई जमीन तलाशने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सीएए तथा एनपीआर को लेकर विपक्ष पर लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया।

You may have missed