बिहार में 8 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, संक्रमित 80 में 37 हुए स्वस्थ

पटना। बिहार में कोरोना पॉजिटिव 8 और मरीजों ने कोरोना से की जंग जीत ली है। आरएमआरआई से कोरोना की तीसरी सैंपल जांच में सभी 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सभी के तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही एनएमसीएच से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल सभी 14 दिनों के होम क्वारंटीन में रहेंगे। गुरुवार को एनएमसीएच में कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीतने वाले सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, बल्कि लड़ें। एनएमसीएच से आज छुट्टी पाने वाले मरीजों में 6 मरीज सीवान के हैं और एक मरीज गया तो एक मरीज गोपालगंज का है।
बता दें कि स्वस्थ हुए सीवान के सभी 6 मरीज एक ही परिवार के हैं, जिनमें 5 महिला के साथ एक बुजर्ग व्यक्ति भी शामिल है। इस परिवार की एक कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ उसके पांच बच्चे भी थे। हालांकि सभी बच्चों के रिपोर्ट निगेटिव पाये गये थे। बच्चों को इसी अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए सही सलामत रखा गया। इसके अलावा गया की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला भी गर्भवती थी, जो अब ठीक होकर अपने घर जा रही है।

About Post Author

You may have missed