बिहार में 7 और मिले कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 653
पटना। लॉक डाउन-3 के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से फिर बढ़ी है। रविवार को बिहार में अभी फिर सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चार पूर्वी चंपारण के और तीन मुजफ्फरपुर के हैं। मुजफ्फरपुर में दो दिन में छह मरीज मिले हैं। आज अभी तक कुल 42 मरीज मिल चुके हैं। वहीं बिहार में कोरोना से 6वीं मौत हो गई है। पटना के पीएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ा है।
इसके पहले आज ही 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिसमें पटना जिला में फिर से तीन और कोरोना के मरीज मिले हैं, यह सभी आलमगंज, बाढ़ के दयाचक, बेलछी के हैं, जिसमें बेलछी के 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है, जिससे हड़कंप मच गया है। गांव को सील करने की कार्रवाई जारी है। वहीं 8 किशनगंज, 2 गया, 3 अरवल और 1 अररिया में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। बता दें आज सुबह 18 मरीज मिले थे। इस तरह अब बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 653 हो गई है। वही 330 मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं।


