बिहार में 53 और मिले कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1500 के करीब

पटना (संतोष कुमार)। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार में सुबह में कोरोना के 19 मरीज पाए गए थे और अभी एक साथ 53 पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद मरीजों की संख्या 1495 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दूसरे मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी है कि बिहार में अभी तक 72 नए मरीज पाए गए है, जिसमें अरवल से 03, बक्सर 01, औरंगाबाद 04, बेगूसराय 12, जहानाबाद 30, भागलपुर 02, नवादा से 01 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके पहले आज सुबह 19 मरीज मिले थे। जिसमें कैमूर से 02, बक्सर 01, समस्तीपुर 01, गया 03, जहानाबाद 01, पटना (बाढ़) 01, नवादा 03, मधेपुरा 02, सुपौल 3, शेखपुरा से 02 मिले हैं। जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1442 हो गई। आज सर्वाधिक केस जहानाबाद से 31 मिले हैं। वहीं 517 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गए हैं। जबकि बिहार में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

#BiharFightsCorona 2nd update of the day.53 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1495.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection. pic.twitter.com/1gVvmF5DUd
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) May 19, 2020
स्वास्थ विभाग ने बताया है कि देश के विभिन्न राज्यों से लौटे लगभग 11800 प्रवासी मजदूरों का सैंपल कलेक्ट किया गया, इनमें 8337 सैंपलों की टेस्ट की गई, जिसमें 651 अप्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 7646 अप्रवासी मजदूरों का सैंपल नेगेटिव आया है। वहीं 3463 मजदूरों का सैंपल टेस्ट होना बाकी है। इन अप्रवासी मजदूरों में सबसे अधिक गुजरात 2609, महाराष्ट्र 2034 और दिल्ली 1362 से लौटे अप्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया गया। गुजरात से आए अप्रवासी मजदूरों में 139, महाराष्ट्र से आए मजदूरों में 141 और दिल्ली के 218 मजदूर में कोरोना की पुष्टि हुई है।