बिहार में 24 घंटे में मिले 30 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, आंकड़ा पहुंचा 126

पटना। बिहार सरकार व आम लोगों के लिए चिंता करने वाली खबर है। जिस तरह से बीते 24 घंटों के दौरान बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, उससे एक बार फिर बिहारवासी दहशत में आ गए हैं। जहां सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये और इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से बढ़कर 113 हो गई। वहीं मंगलवार को 13 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 126 जा पहुंचा है, पल-पल बदलते आंकड़े से बिहार में हड़कंप मच गया है। आज नए जिले सासाराम में भी कोरोना का खाता खुला है। इस तरह बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 126 हो गई है। बता दें कोरोना संक्रमण बिहार के 15 जिलों में फैल चुका है। इसमें पांच जिले ऐसे हैं जहां सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। गया, सारण आॅरेंज से ग्रीन जोन में आ गए हैं। भागलपुर, गोपालगंज और लखीसराय भी जल्द ग्रीन जोन में आ जाएंगे। अब तक मिले कोरोना के 126 मरीजों में से 42 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 2 कोरोना संक्रमित मुंगेर और वैशाली व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बिहार में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव बीते माह 22 मार्च को पाया गया था।
मिली खबर के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सात मुंगेर, चार बक्सर और एक-एक मरीज पटना और सासाराम जिले के हैं। सासाराम में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस तरह बिहार में देखा जाए तो कोरोना ने तेजी से छलांग मारा है। बीते 24 घंटे में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर 126 हो गई है। बक्सर, पटना और मुंगेर के मरीज कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। सासाराम के मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है। पटना में मिले नए मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि वह कैश मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी में काम करता है। पिछले दिनों एम्स में भर्ती हुई खाजपुरा की महिला से जुड़े कॉन्टैक्ट लिस्ट में यह युवक भी शामिल था।
