January 17, 2026

बिहार में 10वीं के छात्र का शव बरामद, परिजनों का फूटा गुस्सा, किया जमकर हंगामा

बांका। बांका के एक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र का शव भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में गुरुवार अहले सुबह बरामद किया गया। मृत बालक का नाम नीतीश कुमार है, जो रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरबा निवासी कैलाश प्रसाद सिंह का पुत्र है। वह विद्यालय के छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करता था। शव मिलने के खबर के बाद परिजन का गुस्सा फूट पड़ा और शव को लेकर राजपुर स्थित विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच गये। इसके बाद काफी हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने मामले को शांत कराया। परिजन ने अमरपुर थाना में विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य छात्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
घटना के बाबत बांका के एसडीपीओ डीसी श्रीवास्वत ने बताया कि नीतीश कुमार अपने साथी छात्र मनीष कुमार के साथ 17 फरवरी को ही कंप्यूटर विषय की परीक्षा देने के लिए भागलपुर गया हुआ था। मनीष ने शिक्षक को फोन कर बताया कि नीतीश का एक्सिडेंट हो गया है। उसके बाद मायागंज में इलाज हुआ। इलाज के दौरान मौत हो गयी। बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद नानी शव लेकर थाना पहुंची, उसके बाद विद्यालय पहुंची। नानी का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने मिलकर उनकी नाती की हत्या कर दी है। नानी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय की जायेगी।
इधर, मृतक बालक की नानी गायत्री देवी ने आरोप लगाया कि सुबह करीब तीन बजे नूरपुर राजपूत टोला के आगे पांच व्यक्ति नीतीश कुमार को फेंक कर भाग गया। इस दरम्यान ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया। जिसने अपना नाम भरत कुमार बताया और उसे मधुसूदनपुर थाना के हवाले कर दिया गया। जब उन्होंने अपने नाती को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप लगाया कि उनके नाती की हत्या स्कूल के शिक्षक मानस कुमार पाठक व अन्य छात्रों ने मिलकर कर दी है। हालांकि, हत्या या अन्य किसी कारणवश मौत हुई है, इस गत्थी में पुलिस भी उलझ चुकी है। मधुसूदनपुर थाना में गिरफ्तार भरत कुमार इसी विद्यालय के शिक्षक बताये जाते हैं। मृतक के नानी का आरोप है कि 17 फरवरी को छात्र के दो गुटों में आपसी झड़प हो गयी थी। जिसकी शिकायत एसडीपीओ को भी की गयी थी। कहीं न कहीं इस रंजिश के तहत साजिश रचकर उनके नाती की हत्या की गयी है। छात्र के बीच हुई मारपीट घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी गयी। एसपीओ के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव भी जांच के लिए पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया। कुछ लोगों का कहना है कि उस दिन नीतीश कुमार को चाकू मार दिया गया था और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

You may have missed