December 8, 2025

बिहार में हुए विकास के नाम पर मिलेगा वोट, फिर नीतीश ही बनेंगे सीएम : रानी चौबे

भागलपुर। बिजली विभाग और पैन इंडिया कंपनी में पीआरओ पद पर कुशल सेवा देने वाली वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग में मीडिया प्रभारी रानी चौबे ने भागलपुर जिले के तमाम लोगों के दर्द व पीड़ा को संजोकर भागलपुर के असीम संभावनाओं को साकार करने का संकल्प लेकर सरकारी पद से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया है और भागलपुर के सर्वांगीण विकास हेतु एक मिशन को लेकर अगस्त माह में खुद भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में उसे उपयोग करने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में बिहार को विनाश की ढेर पर पहुंचाने वाले आज विकास ढूंढ रहे हैं, ऐसे राजनीतिक दलों को किसी भी सूरत में अब जनता चुनने वाली नहीं है। दूरभाष पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, आवास, शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय और कानून के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाली सुशासन यानी नीतीश सरकार के कामकाज पर उंगलियां उठाने वाले लोगों को अब उस चश्में को उतारकर देखना चाहिए कि ये वही बिहार है, जिसे पति-पत्नी की सरकार ने जंगल यानी बहियार बनाकर छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि यह बात अलग है कि इससे पूर्व पति-पत्नी की जोड़ी ने बिहार को इस कदर खोखला बनाकर छोड़ दिया था, जिसे फिर से सजा-संवारकर बिहार का रूप देने में थोड़ा समय जरूर लगा है, लेकिन इस दिशा में काफी तेजी से काम हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव से लेकर शहर तक सड़कों का विस्तार व नवीकरण किया जाना, राज्य के किसी भी क्षेत्र से राजधानी पटना तक आने-जाने को सुलभ व आसान करना, राज्य में 23 घंटे बिजली को उपलब्ध कराना, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति और उन्नति लाना आदि ऐसे सैकड़ों काम विपक्षीगणों और सुशासन पर उंगलियां उठाने वालों को भले ही दिखाई नहीं दे रहे हैं पर बिहार की जनता अपनी खुली आंखों से नीतीश सरकार के कामों को देख रही है और इसी कामों पर उन्हें सदैव इनाम के रूप में आम जनता का वोट मिलता रहा है और मिलता रहेगा।

You may have missed