बिहार में स्वास्थ्य सेवा बदहाल, लोग भगवान भरोसे : रामानंद यादव

फुलवारी शरीफ। बिहार में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है परंतु स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर जनता को सिर्फ घोषणा और आश्वासन बांटा जा रहा है। ये बातें राजद विधायक डॉ. रामानंद यादव ने संपतचक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही। डॉ. यादव ने कहा कि समुचित जांच एवं इलाज के अभाव में लोग भगवान भरोसे हैं। कोरोना संक्रमित मरीज अपने घरों में रह कर इलाज करने के लिए मजबूर हैं, सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
विधायक ने बताया कि उन्होंने कोरोना मरीजों हेतु आॅक्सीजन की व्यवस्था भी किये हैं जबकि सिविल सर्जन, पटना के आश्वासन के बावजूद अभी तक फतुहा में कोरोना केयर सेंटर नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सीएम फंड में उन्होंने 50 लाख के बदले सरकार को 51 लाख दिया है फिर भी क्षेत्र के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं मिला है, सेनेटाइज की व्यवस्था नहीं है। विधायक डॉ. यादव ने बताया कि फतुहा में एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया परन्तु प्राइवेट जांच करने पर निगेटिव आया। स्वास्थ्य विभाग को चाहिऐ कि प्रभावित इलाकों को तत्काल सेनेटाइज कराए और जांच कराकर इलाज की वयवस्था कराए। इस दौरान संपतचक के पूर्व प्रमुख पवन यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, मनोज मुखिया, उमेश यादव, विनोद सहित अन्य मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed