December 8, 2025

बिहार में सुबह हुई मूसलधार बारिश ने बढ़ाई परेशानी, पटना के कई इलाके जलमग्न

पटना। पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसी के साथ सरकार के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। इसका असर अल सुबह से ही दिखने लगा। राजधानी पटना में सुबह 4 बजे बारिश हुई। फिर लगभग डेढ़ घंटा थमने के बाद सुबह पौन छह बजे से जो बारिश शुरू हुई, वह लगभग साढ़े नौ बजे बंद हुई है। इतनी देर की ही बारिश में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के मुहल्ले में जलजमाव हो गया है। रविवार की सुबह मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट में पटना समेत आधा जिलों में मेघ के तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है। उधर लखीसराय में वज्रपात से एक युवक की जान चली गई है।
राजधानी पटना के कंकड़बाग समेत राजेंद्र नगर, बहादुरपुर, अशोक नगर, इंद्रपुरी, गर्दनीबाग के अलकापुरी इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। सुबह में दो राउंड में हुई बारिश से कई मुहल्लों में सड़क व नाले में फर्क मिट गया है। लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो गया है। गर्दनीबाग के अलकापुरी में तो ऐसी स्थिति हो गई है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, बता पाना मुश्किल है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है नीतीश सरकार कहती है कि पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है लेकिन सीएम हाउस से महज 3 किमी दूर चितकोहरा, अलकापुरी, न्यू अलकापुरी मुहल्ले में प्रवेश करेंगे तो चारों ओर कीचड़ और जलजमाव का साम्राज्य कायम है। बरसात तो छोड़िए इन मुहल्लों में आए दिन सड़कों पर पानी का जमाव रहता है और सड़क की तो बात ही करनी बेमानी है।
बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। इसके चलते अधिसंख्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह की स्थिति सोमवार तक रहेगी। मंगलवार से बारिश में थोड़ी कमी के आसार हैं। बिहार में दो ट्रफ लाइन (कम दबाव के क्षेत्र) गुजरने के कारण पूरे बिहार में लगभग एक जैसी स्थिति है।
लखीसराय में वज्रपात से युवक की मौत
लखीसराय जिले में अलसुबह जोरदार बारिश हुई। इस दौरान किऊल थाना क्षेत्र के खुटुपार पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव के बहियार में पेड़ पर वज्रपात से रामनगर गांव निवासी अनिक यादव के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत हो गई है। वहीं गांव के ही जमुना यादव के पुत्र छोटे लाल कुमार घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया है। दोनों युवक गांव के पश्चिम बहियार में बारिश के दौरान एक पीपल पेड़ के नीचे छिपा हुआ था। वहीं दरभंगा में सुबह में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। लखीसराय में भी रात में ठीक ठाक बारिश हुई। शिवहर में कभी तेज हवा चली तो कभी बारिश का लोगों ने आनंद लिया। सीतामढ़ी में भी रात भर बारिश हुई। मधुबनी और मोतिहारी में भी देर रात में झमाझम बारिश हुई।

You may have missed