बिहार में सादगी के साथ युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
पटना। बिहार युवा कांग्रेस के तत्वावधान में युवा नेता राहुल गांधी का जन्मदिन बिहार के सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा स्तर पर पूरी सादगी से मनाया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने बताया कि पिछले दिनों चीन और भारत के बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों के शोक में और कोरोना महामारी के कारण परेशानी झेल रहे मजदूरों और गरीबों को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कोई जश्न नहीं मनाया गया बल्कि जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण करते हुए गरीबों के लिए 7500 रुपये प्रति महीना और मनरेगा के मजदूरों के लिए 200 दिनों के न्याय योजना की मांग की गई।
इसी क्रम में दीघा के शांति विहार कालोनी में अध्यक्ष श्री पटेल के उपस्थिति में पटना ग्रामीण के अध्यक्ष बिट्टू यादव और पटना महानगर के अध्यक्ष मुकुल यादव के द्वारा सैकड़ों लोगों के बीच राशन वितरण किया गया। इसके साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम के नेतृत्व में कच्ची दरगाह में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोहित के नेतृत्व में बांकीपुर के कदमकुआं में मैट्रिक और इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के बीच साइकिल और मोबाइल का वितरण किया गया, साथ में जरूरतमंदों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। प्रदेश महासचिव खुर्रम के द्वारा भी सैकड़ों लोगों के बीच मास्क और सैनीटाइजर का वितरण किया गया।


