बिहार में सभी राशन कार्डधारियों के खाता में जमा होंगे 1-1 हजार रुपए

पटना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में आगामी 21 दिनों तक लॉक डाउन लागू है, ताकि लोगों की भीड़ एक जगह न जमा हो और लोग घरों में ही बंद रहे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बिहार के सभी राशन कार्डधारियों को एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खातों में जमा करने करने का आदेश दे दिया गया है। बता दें बिहार में 1.68 करोड़ राशन कार्डधारी हैं। उनके बैंक खाते में अब यह राशि भेजी जाएगी। सरकार ने बीते 23 मार्च को फैसला किया था कि सभी सभी नगर निकाय क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में रहने वाले राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपए की मदद दी जाएगी, लेकिन अब लॉकडाउन के विस्तार को देखते हुए बिहार सरकार ने फैसले में बदलाव किया है।
वहीं कोरोना के संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत होने पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इस संबंध में बिहार के श्रम विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके साथ ही परिवार को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
