बिहार में राजद की सरकार बनी तो जनता के साथ करूंगा आर्थिक न्याय : तेजस्वी
पटना। राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक में कहा कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय का नारा दिया और राज्य में उसे लागू भी किया। मैं वचन देता हूं, मेरी सरकार बनी तो बिहार की जनता के साथ आर्थिक न्याय करूंगा। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और नये कल कारखाने खुलेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी अब समय की मांग है। आज सरकार आरक्षण को खत्म करने पर तुली है। लेकिन सरकार की मंशा राजद कभी पूरा नहीं होने देगा। हमने संविधान की नौंवी अनुसूची में इसके प्रावधानों को शामिल करने की मांग की है। उससे कोई सरकार आरक्षण की व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं कर सकेगी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने की।


