बिहार में मॉब लिंचिंग का अंतरराष्ट्रीय मामला: महिलाओं के झुंड ने ले ली किसान की जान

मधुबनी। बिहार में माब लिंचिंग का अंतरराष्ट्रीय मामला सामने आया है। हम अक्सर सुनते-देखते आए हैं कि पुरूषों के झुंड ने किसी व्यक्ति की पीट कर जान ले ली, लेकिन जो खबर सामने आयी है, वह संभवत: बिहार में मॉब लिंचिंग की पहली और बिहार सरकार के सुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। मधुबनी जिला स्थित लदनियां थाना के पिपराही गांव के एक किसान को नेपाल से आईं महिलाओं के झुंड ने पीट-पीटकर जान ले ली। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार आरोपित महिलाओं को पकड़कर एक घर में बंद कर दिया है। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में वार्ता हो रही है। मामला सुलझ जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के पिपराही निवासी डोमी पंडित (68) के खेत में नेपाल के कचनारी गांव की लगभग एक दर्जन बकरियों को चरने के लिए छोड़ दिया गया था। डोमी पंडित जब खेत पर गए तो बकरियां चारा रही महिलाओं को डांटा। इस पर लगभग 10 महिलाओं ने डोमी को पटक दिया तथा पीट पीटकर मार डाला। ये महिलाएं नेपाल के कचनारी गांव की निवासी बतायी जाती हैं।


उसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के स्वजन व ग्रामीणा खेत पर पहुंचे। उन्हें देखकर सभी महिलाएं भागने लगी। ग्रामीणों ने खदेड़कर उनमें से चार महिला को पकड़कर पिपराही ले गए तथा सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन थोड़ी ही देर में वहां से निकल गई। फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है।

You may have missed