January 29, 2026

बिहार में फिर से बनेगी डबल इंजन की सरकार : चिराग पासवान

लखीसराय/शेखपुरा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत शनिवार को लखीसराय व शेखपुरा पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध को गिनाते हुए कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गए हैं। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल दागा कि आखिर सबसे ज्यादा बिहारी ही दूसरे राज्यों में कमाने के लिए क्यों जाते हैं। बेरोजगारी की समस्या कैसे दूर होगी। हालांकि, आज उन्होंने थोड़ी सफाई भी दी कि सरकार की कमी गिनाने का यह मतलब नहीं कि सरकार को कोई दिक्कत है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी। चिराग पासवान लखीसराय के जिला सर्किट हाउस में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दे को सरकार के खिलाफ जोड़ कर देखा जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं खामियों को नहीं रख रहा हूं। मैं सुधार की बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और 2020 चुनाव में डबल इंजन की सरकार फिर से बनेगी और सारे काम पूरे होंगे। इस दौरान शिक्षकों के समान काम समान वेतनमान की मांग का समर्थन भी किया।
इसके पहले चिराग ने शेखपुरा में कहा कि इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। उन्होंने जाति-धर्म की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति से विकास नहीं हो सकता। विकास के लिए उनकी पार्टी एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी। चिराग ने तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वे अपनी बेरोजगारी यात्रा से बिहार में हंगामा नहीं मचाएं, बल्कि मुख्यमंत्री से वार्ता करके उन्हें सलाह दें कि राज्य से बेकारी कैसे खत्म होगी। इस मुद्दे पर राज्य सरकार को चिराग ने आड़े हाथ भी लिया। पूछा आखिर बिहारी ही कमाने के लिए दूसरे राज्यों में क्यों जाते हैं। बाहर के लोग बिहार क्यों नहीं आते हैं। अपनी इस यात्रा को चिराग ने सरकार तथा जनता के बीच कड़ी बनने का प्रयास बताया। कहा कि 2020 के चुनाव में बिहार एनडीए का निर्विवाद नेता तथा चेहरा नीतीश कुमार ही हैं।

You may have missed