January 29, 2026

बिहार में पुलिस जवान ने नई नवेली पत्नी को एके-47 से भूना, फिर खुद मार ली गोली

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में रविवार को घटी दिल दहलाने वाली घटना से हड़कंप मच गया। जिले के सिमरा स्थित पुलिस लाइन के एक जवान ने पत्नी को एके-47 से भूनकर खुद भी गोली मार आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार समेत पूरा पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंचा। एसपी ने तहकीकात की और फॉरेंसिक जांच टीम के पहुंचने तक कमरे को सील करवा दिया। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। वहीं घटना स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जवान चंद्रभूषण कुमार मूलरूप से सहरसा का रहने वाला था। 2015 बैच का सिपाही था और वर्तमान में क्यूआरटी में एके-47 लेकर कमांडों के रूप में कार्यरत था। छह माह पहले ही जवान ने शादी की थी। इस सनसनीखेज वारदाता का पता रविवार सुबह 10 बजे चला। जब क्यूआरटी के जवान उसकी टोह में घर पर पहुंचे। टोह लेने आए जवानों ने बताया कि मानव श्रृंखला में उक्त जवान की ड्यूटी लगी थी। फोन करने पर रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इसलिए तहकीकात में घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी जब कोई सुगबुगाहट नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर खून के छींटे से पूरा कमरा लाल हो चुका था। दोनों के शव पड़े थे।

You may have missed