बिहार में नहीं सुधर रहा लॉ एंड आर्डर तो इस्तीफा दे नीतीश सरकार : जापलो

पटना। मुजफ्फरपुर में 21 वर्षीय बीए का छात्र विनीत कुमार की हत्या पर जन अधिकार पार्टी (लो) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। पार्टी के युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर है ही नहीं। विनीत कुमार की हत्या से प्रशासन और राज्य सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। जब विनीत पिछले 8 महीने से अपनी हत्या की आशंका जताए हुआ था। थाने के चक्कर काट रहा था और वरीय पदाधिकारी से अपनी जान की गुहार लगा रहा था, उस स्थिति में भी प्रशासन का सहयोग उसे नहीं मिला, जिसका नतीजा उसे भुगतना पड़ा। श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा और बिहार के डीजीपी को प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाए राजनीति में मन लगने लगा है, उन्हें अपनी जिम्मेवारी का कोई फिक्र नहीं है, ऐसा बिहार में नहीं चलेगा। रजनीश ने कहा कि जल जीवन हरियाली के नाम पर मानव श्रृंखला ढोंग है। रजनीश ने लोगों से अपील किया कि इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार करें।
