December 8, 2025

बिहार में डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के आधे से ज्यादा पद दशकों से रिक्त, वेबिनार में बोले कांग्रेस नेता

पटना। बिहार कांग्रेस कमिटी के प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में ‘करोना संकट और बिहार’ विषय पर सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने बिहार के संदर्भ में कोरोना के विविध दुष्प्रभावों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम मरीजों की जांच हो रही है, जो राज्य के लोगों के लिए बहुत घातक हो सकती है एवं सामुदायिक संक्रमण की स्थिति आ सकती है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के आधे से ज्यादा पद दशकों से रिक्त पड़े हैं, सुविधाओं की घोर कमी है। बिहार के लोगों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बदौलत देश के उद्योग-धंधे, कारोबार और आर्थिक गतिविधियां चलती है। वापस घर लौटने के बाद उन्हें राज्य सरकार द्वारा काम मुहैया नहीं कराया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अतिशीघ्र इन बेबस मजदूरों को 7500 रुपए प्रतिमाह देने तथा प्रति श्रमिक 200 दिन रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों की दयनीय स्थिति की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वापस लौटने के बाद उन्हें विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों में बदतर हालत में रखा गया है एवं घर पहुंचने के बाद उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। बिहार सरकार से इन बेबस श्रमिकों को मनरेगा के तहत अविलंब रोजगार मुहैया कराने की उन्होंने मांग की।
एआईसीसी के सचिव सह प्रशिक्षण प्रभारी महेन्द्र जोशी ने प्रशिक्षण की जरूरतों पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं में स्थानीय एवं राष्ट्रीय समस्याओं पर साकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चन्दन यादव ने कहा कि आज भी बिहार के ग्रामीण इलाकों में 20 फीसदी से कम ही लोगों को स्मार्टफोन की सुविधा है। डिजिटल कार्यक्रमों के साथ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के घर-घर पहुंचने की जरूरत है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करते हुए बिहार के प्रशिक्षण प्रभारी प्रो. रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिले, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर ले जाया जायेगा। इस अवसर पर रिसर्च विभाग के अध्यक्ष आनन्द माधव, जया मिश्र, ज्योति कुमार सिंह, अरविन्द शर्मा, केसर कुमार सिंह, प्रो. विद्यानन्द मिश्र, कुमार आशीष, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मंजीत आनन्द साहू, मनीष यादव आदि उपस्थित थे।

You may have missed