December 8, 2025

बिहार में जगह-जगह फूंके गए चीनी राष्ट्रपति के पुतले, मुर्दाबाद के लगे नारे

पटना। भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत पर पूरा देश गुस्से में है। वहीं इन जवानों में बिहार के पांच सपूतों की शहादत ने लोगों को गम और गुस्से में डाल दिया है। बिहार के विभिन्न जिलों में बुधवार को सुबह से ही चीन के प्रति लोगों में आक्रोश देखा गया। आम जनता से लेकर सियासी गलियारे तक में चीन पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं, चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने की लोगों से अपील की जा रही है। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेताओं ने चीन की इस करतूतों की कड़ी निंदा की है। वहीं राजधानी पटना समेत तमाम जिलों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले फूंके गए।
पटना में लोजपा समेत भाजपा युवा मंडल और बजरंग सेना के लोगों ने चीनी राष्ट्रपति के पुतले फूंके। कारगिल चौक पर लोजपा ने पुतला फूंकते हुए चीन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस संबंध में लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि भारत-चीन झड़प मामले में देश के 20 जवान शहीद हो गए हैं, इसकी पार्टी निंदा करती है और चीन पर कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल कर पार्टी के नेताओं ने चीन के झंडे एवं वहां के राष्ट्रपति के पुतले जलाकर आक्रोश जताया। दूसरी ओर शहीद जवान की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। उधर, दानापुर में पूर्व सैनिकों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका। मुजफ्फरपुर के औराई में भी चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए वहां के सामानों को बहिष्कार करने का आह्वान लोगों से किया। दूसरी ओर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने अलग-अलग मार्केट कॉम्प्लेक्स में जाकर चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की। कहा कि हम चीन के सामान का उपयोग कर उसका व्यापार बढ़ा रहे हैं और इससे उसकी आर्थिक वृद्धि हो रही है। फिर इन्हीं पैसों का उपयोग चीन हमारे देश के खिलाफ करता है। उन्होंने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि पिछले 6 साल में केंद्र सरकार चीन के लिए एक कारगर विदेश नीति नहीं बना पाई। इसके पूर्व उन्होंने विरोध मार्च भी निकाला।

You may have missed