बिहार में चुनाव टालने को लेकर आप का राज्यव्यापी उपवास-धरना, कहा- अभी चुनाव कराना कतई उचित नहीं
पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को एक दिवसीय राज्यव्यापी सांकेतिक उपवास-धरना प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में दिया। धरना के दौरान पार्टी की ओर से उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि राज्य में कोरोना महामारी और प्रलयंकारी बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, इस लिहाज से अभी चुनाव कराने में प्रशासनिक ऊर्जा लगाने से बेहतर है दोनों प्राकृतिक आपदा से लड़ने में यह ऊर्जा खपत की जाए।
प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा ने बताया कि पार्टी ने इस संबंध में आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग और राज्यपाल को एक लिखित ज्ञापन भी भेजा है, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव कराने का यह उचित समय नहीं है बल्कि यह समय कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से लड़ने और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जनता को बचाने का समय है। पार्टी ने आगे लिखा है कि इस समय बिहार में कोरोना महामारी अपने विकराल रूप में है और प्रतिदिन डेढ़ हजार से 2000 लोग संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही कई लोग उपचार के अभाव में मर रहे हैं। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इस लिहाज से आगामी विधानसभा चुनाव कराना कतई उचित नहीं है।
वहीं प्रदेश मीडिया कोआॅर्डिनेटर मृणाल कु राज ने बताया कि सांकेतिक उपवास-प्रदर्शन में प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती लेकर इस उपवास में हिस्सा लिया। जिसमें राकेश यादव, उमाशंकर प्रसाद, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, राजकमल, डॉ. शशिकांत, चंद्र भूषण, मेजर सुधीर कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुन्ना भाई आदि लोगों ने सांकेतिक उपवास रखा।


