December 5, 2025

बिहार में कोरोना से 6वीं मौत, पटना में मिले 3 समेत 17 नए मरीज

file photo

पटना (संतोष कुमार)। लॉक डाउन-3 के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से फिर बढ़ी है। रविवार को 35 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं बिहार में कोरोना से 6वीं मौत हो गई है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है।
अभी फिर मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिसमें पटना जिला में फिर से तीन और कोरोना के मरीज मिले हैं, यह सभी आलमगंज, बाढ़ के दयाचक, बेलछी के हैं, जिसमें बेलछी के 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं 8 किशनगंज, 2 गया, 3 अरवल और 1 अररिया में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। बता दें आज सुबह 18 मरीज मिले थे। इस तरह अब बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 646 हो गई है। वही 330 मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं।

You may have missed