December 5, 2025

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 541, पटना से 2 मिले, अब तक 29328 सैंपल्स की हुई जांच

पटना। लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। बिहार में बुधवार को अब तक 6 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अभी राजधानी पटना के राजाबाजार से एक और भभुआ से एक नया मामला सामना आया है। जिसके बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 541 हो गई है। इसके पहले आज पटना के अगमकुआं से 1, मधुबनी से 1 और शिवहर से 1 मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 29328 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। वहीं 188 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल हंै। हालांकि इन मरीजों को पहले से भी क्रॉनिक बीमारी थी। बिहार में वर्तमान में 32 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। राहत वाली बात यह है कि सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कल से डबलिंग रेट में कमी आई है।

You may have missed