December 7, 2025

बिहार में कोरोना ने एक और डॉक्टर की ली जान, आज 1820 नए पॉजिटिव मिले

file photo

पटना। बिहार में कोरोना ने एक और डॉक्टरों की जान ले ली है। सुपौल जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र चौधरी की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत कोरोना से हो गई है। सदर अस्पताल के डीएस ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर महेंद्र चौधरी अरवल में सरकारी अस्पताल में पदस्थापित थे। बीमार होने के बाद डॉक्टर चौधरी सुपौल आए थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गंभीर हालत में 20 जुलाई को पटना एम्स रेफर कर दिया गया था। बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार की सुबह मौत हो गई थी। इसके पहले बिहार स्वास्थ्य सेवा से रिटायर्ड और प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक कल्याण कुमार की मौत हो गई थी।
बिहार में कोरोना के 1820 नए पॉजिटिव मिले
बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर सूबे में 1820 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 23 जुलाईं को 737 और 22 जुलाईं व इसके पूर्व के 1083 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,511 हो गयी। सबसे भयावह स्थिति राजधानी पटना की है, जहां पिछले दो दिनों में सबसे अधिक 561 नए संक्रमित मिले। पटना में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5347 हो गई है।

You may have missed