December 8, 2025

बिहार में कोरोना के फिर मिले 65 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 3872

पटना। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ते-बढ़ते 23 तक जा पहुंचा है। सोमवार को आई कोरोना की पहली जांच रिपोर्ट में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3872 हो चुकी है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1520 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बता दें रविवार को कोरोना ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया और कोरोना संक्रमण के एक दिन में कुल 242 मामले सामने आए। रविवार को कोरोना से बिहार में और दो लोगों की मौत हो गई। इन दो लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है।

http://www.amritvarshanews.in/महिलाओं-को-बैंक-से-ब्याज-म/22912/

You may have missed