बिहार में कोरोना के अब तक पॉजिटिव केस नहीं, हजारों लोगों ने टिकट कैंसिल कराए
पटना। बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। 100 से ज्यादा संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूरे बिहार के अस्पतालों में पांच सौ से ज्यादा कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इसके लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। वहीं दहशत के साये में रह रहे लोग ज्यादातर घर में ही समय बिताना मुनासिब समझ रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ कम हो गई है। बिहार से बाहर जाने वाले हजारों लोगों ने टिकट कैंसिल करा लिया है। बचने के लिए लोग मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग कर रहे हैं।
कोरोना के कहर से राज्य के ज्यादातर शॉपिंग मॉल को बंद कर देने के बाद लोग अन्य दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में जुटे हैं। बड़े स्टोर को बंद करने के बाद जरूरत की सामानों के मिलने को लेकर लोगों में एक अनिश्चितता का माहौल बन गया है। लोग जरूरत के वस्तुओं की किल्लत होने की संभावना को लेकर घर में ही सभी जरूरी समाने जमा कर लेना चाहते हैं। हालांकि आवश्यक वस्तु वाले स्टोर में खाद्य पदार्थ तथा आवश्यकता वाली वस्तु पूरी मात्रा में उपलब्ध है। स्टोर संचालकों के मुताबिक फिलहाल किसी चीज की कमी नहीं है। हर चीज की सप्लाई भी निरंतर जारी है।
डीएम कुमार रवि ने कहा है कि मोहल्लों के दुकानों पर दूध, दवा और किराना का सामान उपलब्ध रहेगा। इसकी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सामान को स्टॉक करने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरत के हिसाब से लोग खरीदारी करें। इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि संकट की स्थिति पैदा न हो। कंट्रोल रूम नंबर 0612-2219810 पर किसी तरह की परेशानी होने की सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और सिनेमा घरों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को अल्टरनेट डे आने का आदेश दिया गया है।


