December 5, 2025

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 746, पटना में मिले 8 जवान सहित 11 लोग

पटना (संतोष कुमार)। लॉक डाउन-3 के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। इसे लेकर बिहार सरकार चिंता में डूब गई है। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से वापस लाए जाने के बाद कोरोना मरीजों के आंकड़ा में एकबारगी बढ़ोतरी हुई है। पटना के खाजपुरा बीएमपी से 8 पुलिस जवान, पटना के अथमलगोला से 2 और बेलछी से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह पटना में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। आज बिहार में अब तक कुल 50 कोरोना के मरीज मिले हैं, जो वाकई में बिहार के लिए चिंता करने वाली खबर है।

स्वास्थ्य विभाग ने अभी अपने 5वें मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी है कि 13 नए मरीज मिले हैं, जिसमें शेखपुरा से 5, नवादा से 4, सीतामढ़ी से 1, मुजफ्फरपुर से 3 मरीज मिले है। इसके पहले 9 नए मरीज मिले जिसमें दरभंगा से 3, मधुबनी से 2, सुपौल से 2, पूर्णिया और सहरसा से 1-1 मरीज मिले, जिसके बाद आंकड़ा 733 हो गया। फिर इसके पूर्व बिहार में 10 नए मरीज मिले, जिसमें पटना के खाजपुरा बीएमपी से 8 और नवादा से 2 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। फिर 07 नए मरीज मिले जिसमें गोपालगंज के विजयपुर से 2, भागलपुर के सुलतानगंज और लोदीपुर से 1-1, पटना के अथमलगोला से 2 और बेलछी से 1 मिले। इस वक्त आकड़ा 714 था। वहीं बिहार में आज खाता 11 मरीज मिलने के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह एक साथ 11 मरीज मिले। जिसमें 5 खगड़िया, 4 बेगूसराय और 2 बांका के हैं। इस समय बिहार में संक्रमितों का कुल संख्या बढ़कर 707 हो गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सासाराम और पटना जिला के मरीज शामिल है। हालांकि इन मरीजों को पहले से भी क्रॉनिक बीमारी थी। वहीं बिहार में कोरोना संक्रमित 377 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। NMCH से 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ।

You may have missed