बिहार में एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मार कर 20 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर। बिहार के अपराधियों में पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं दिख रहा है। बीते चार दिन में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मुजफ्फरपुर में दो बैंकों से लाखों रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर बैंक के गार्ड मिट्ठू कुमार को गोली मार कर 20 लाख रुपये लूट लिये। दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मी सुनील कुमार को भी पिस्टल के बट से मारकर अपराधियों ने जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी बदमाश गायघाट की ओर भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस अपराधियों की टोह में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गायघाट थाना के मैठी स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर 1:16 बजे बैंक के गार्ड मिट्ठू कुमार को गोली मार कर 20 लाख रुपये लूट लिये। लूट की सूचना मिलने पर एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है। बता दें बीते मंगलवार को तीन बाइक सवार अपराधियों ने पारु में एसबीआई की शाखा से 2.53 लाख रुपये लूट लिये थे। पुलिस अभी तक उक्त लूट का खुलासा नहीं कर पायी है।


