बिहार में अब सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी जरूरतमंद दुकानें

पटना। बिहार में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव का एक और मरीज मिलने से सरकार के साथ ही आम लोगों को चिंता में डाल दिया है। उक्त पीड़ित 20 वर्षीय किशोर को एनएमसीएच में भर्ती किया गया है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है, लेकिन इन पॉजिटिव मरीजों में एक मुंगेर के रहने वाले युवक की बीते शनिवार को पटना एम्स में मौत हो गई थी।। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब नीतीश सरकार ने दुकानों के लिए भी बड़ा निर्णय लिया है। अब बिहार में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक (12 घंटे) ही जरूरतमंद सामानों की दुकानें खुली रहेंगी। इसके तहत अब बिहार में लॉकडाउन पीरिएड तक जरूरत के सामानों की दुकानें खुलेंगी। इसमें अनाज, सब्जी, दूध, दवा समेत अन्य जरूरत के सामानों की दुकानें शामिल हैं। इसके साथ ही राशन की सरकारी दुकानें भी इसी समय सारिणी के अनुसार खुलेंगी। वहीं, पटना में कोरोना वायरस का सातवां मरीज मिला है।
वहीं दूसरी ओर समाज कल्याण विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत एक साथ तीन महीने की पेंशन राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजनी शुरू कर दी है। विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि वित्त विभाग ने उन्हें राशि उपलब्ध करा दी है। उम्मीद है कि तीन अप्रैल तक सभी लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि भेज दी जाएगी। बता दें कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत पैकेज की घोषणा की थी उसके तहत यह व्यवस्था की गयी है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन वालों के खाते में एक साथ मार्च, अप्रैल व मई महीने की पेंशन राशि भेज दी जाए। इसके तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में राशि भेजे जाने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत समाज कल्याण विभाग को ग्यारह सौ करोड़ रुपए बांटे जाने हैं।
