October 29, 2025

बिहार भाजपा के विदेश विभाग के सह-संयोजक बने आचार्य रुपेश पाठक, जानिए कौन हैं ये

पटना। मनमानस ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के प्रणेता कर्मकांड विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पं. राकेश झा शास्त्री ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपने ज्योतषीय ज्ञान के कारण चर्चा में आए बिहार के मूल निवासी आचार्य रुपेश पाठक को बिहार प्रदेश भाजपा विदेश विभाग का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। बिहार प्रदेश भाजपा विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल दत्त सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। पंडित झा ने बताया कि आचार्य रुपेश वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विद्यापीठ से आचार्य की उपाधि लेने के बाद देश-प्रदेश के कई महानगरों के एयरपोर्ट, बंदरगाह एवं सरकारी व गैर सरकारी बहु मंजिला इमारतों का वास्तु परीक्षण भी किया है। उन्हें यह पदभार मिलना हम सबों के लिए गर्व की बात है।
बता दें आचार्य रूपेश पाठक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने ज्योतिष विद्या और वास्तु शास्त्र के ज्ञान का लोहा मनवाने के बाद अपने जन्म स्थली बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत बिरला कॉलोनी में रानी भवन में लोगों के ग्रह-गोचर और ज्योतिषी समस्याओं का समाधान करने के लिए मनमानस ज्योतिष अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है। इससे पहले आचार्य रूपेश नवी मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में अपनी सेवा दे रहे थे। रूपेश पाठक ने ही नवी मुंबई में नवनिर्मित एयरपोर्ट का वास्तु परीक्षण किया था।
वहीं आचार्य रुपेश पाठक को बिहार प्रदेश भाजपा विदेश विभाग के सह-संयोजक बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई व शुभकामना देने वालों में दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू, विश्व सनातन संस्थान के प्रमुख डॉ. विजय राज सिंह, ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस के शैलेश कुमार सिंह, शुक्रिया वशिष्ठ संस्था के निदेशक मुकेश सिंह, गंगा बचाओ अभियान के प्रणेता विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, अंजू रोमा, विनोद चौबे, आदित्य अरव आदि प्रमुख हैं।

You may have missed