बिहार बजट जुमलेबाजी का दस्तावेज, कृषि और किसान हासिये पर : राजद

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार विधानसभा में सोमवार को पेश किए गए आम बजट को जुमलेबाजी का दस्तावेज बताते हुए कहा है कि उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में जो लोक लुभावने घोषणाएं की गई है उस पर अमल कैसे किया जाएगा, इसकी कोई चर्चा नहीं है। मंत्री जी ने अपने बजट भाषण में 20 लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा की है पर इसके लिए क्या कार्य-योजना है, इसकी कोई चर्चा नहीं है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि लगता है सरकार को किसानों से चिढ़ है इसीलिए कृषि मद में कुल बजट का मात्र 2.53 प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। यही स्थिति जल संसाधन विभाग का है, जिसके लिए मात्र 3.01 प्रतिशत राशि का आवंटन किया गया है।
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि बजट में केवल आंकड़ों की कलाबाजी दिखाया गया है। सरकार द्वारा कुल 2,18,302.70 करोड़ का बजट पेश किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6,541.21 करोड़ अधिक है और सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है, पर हकीकत में यह केवल लोगों को गुमराह करने के लिए है। सरकार को बताना चाहिए कि पिछले वित्तीय वर्ष में पेश किए गए 2,11,761.49 करोड़ रुपये के बजट में कितनी राशि खर्च हो पायी। सच्चाई यह है कि अधिकांश विभाग बजट में दर्शाये गये राशि का आधा भी खर्च नहीं कर पायी।
