बिहार बंद: पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में एक-दो छिटपुट घटनाओ को छोड़कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य
हाजीपुर। विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों का परिचालन लगभग सामान्य रहा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल में बंद समर्थकों द्वारा बिहारशरीफ स्टेशन पर 08.37 से 08.45 बजे तक गाड़ी संख्या 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, इस्लामपुर स्टेशन पर 06.35 से 07.20 बजे तक गाड़ी संख्या 63252 इस्लामपुर-पटना सवारी गाड़ी, राजेन्द्रनगर स्टेशन पर 08 बजे से 08.02 बजे तक गाड़ी संख्या 63205 किउल-पटना सवारी गाड़ी, जहानाबाद स्टेशन पर 09.25 से 09.50 बजे तक गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एवं गाड़ी संख्या 63245 पटना-गया पैसेंजर तथा बक्सर स्टेशन पर 09.35 से 09.40 बजे तक गाड़ी संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन बाधित किया गया।
वहीं सोनपुर मंडल में बंद समर्थकों द्वारा काढ़ागोला रोड स्टेशन पर 09.25 से 09.43 बजे तक गाड़ी संख्या 63307 कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर, कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 10.30 से 12.08 बजे तक गाड़ी संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वशाली एक्सप्रेस तथा कपरपुरा स्टेशन के पास समपार संख्या 106 पर 10.55 से 11.25 बजे तक टेÑनों का परिचालन बाधित किया गया।
जबकि समस्तीपुर मंडल में बंद समर्थकों द्वारा हरनगर स्टेशन पर 04.45 से 05.55 बजे तक 75280 हरनगर-दरभंगा मेमू, लहेरियासराय स्टेशन पर 06.30 से 07.15 बजे तक 55527 जयनगर-पटना कमला गंगा पैसेंजर, सहरसा स्टेशन पर 07.20 से 07.30 बजे तक 63343 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर, सहरसा कचहरी स्टेशन पर 09.25 से 09.50 बजे तक 55502 सहरसा-सुपौल पैसेंजर, दरभंगा स्टेशन पर 08.20 बजे से 08.55 बजे तक 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा खजौली स्टेशन पर 11.30 से 11.55 बजे तक गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी का परिचालन बाधित किया। मुगलसराय मंडल में बंद समर्थकों द्वारा भभुआ रोड स्टेशन पर 08.30 से 08.38 बजे तक गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन बाधित किया गया।


