बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा आयोजित
भागलपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष काशी प्रसाद झुनझुनवाला के देहावसान पर स्थानीय रानी सती धर्मशाला परिसर में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के वर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने की। वहीं शोक सभा का संचालन महामंत्री अनिल कुमार खेतान ने किया। शोक सभा में मारवाड़ी सम्मेलन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से स्व. झुनझुनवाला के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अपना उद्गार प्रकट किया। साथ ही उनकी आत्मा की शांति हेतु सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर समिति के संरक्षक दीपक भुवानियां ने कहा कि काशी बाबू सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष होने के नाते इनका भरपूर सहयोग भागलपुर समाज को मिला है। हर जरूरतमंद के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे। वहीं अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेरा इनसे परिचय 40 वर्षों से रहा है एवं धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में उनके किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने कहा कि काशी बाबू गौशाला के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे हैं। इस नाते उनका गौशाला में भी काफी योगदान रहा है और आज भी उनके किए गए कार्यों को याद किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने श्री गौशाला, मारवाड़ी सम्मेलन, खाटू श्याम मंदिर के अलावा कई सामाजिक संगठनों में प्रभावी और असरदार भूमिका निभाई।
शोकसभा में बिहार मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक दीपक भुवानियां, प्रभात केजरीवाल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंभू दयाल खेतान, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, चैंबर के अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला, गौशाला प्रबंधन कमिटी के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, देवकीनन्द झुनझुनवाल, पदम चंद जैन, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल पोद्धार, शैलेंद्र सर्राफ, अरुण झुनझुनवाला, ओमप्रकाश कनोडिया, रामगोपाल चौधरी, चांद झुनझुनवाला, आशीष सर्राफ, बाल कृष्ण मांवडिया आदि शामिल रहे।


