बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा: 12 और 20 जनवरी को होगी परीक्षा, इस दिन से होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

पटना। बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा हो गई है। विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नये साल के पहले महीने में 12 और 20 जनवरी को बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में अब एक महीने से भी कम दिन बचे हैं। अगले महीने जनवरी में 12 और 20 तारीख को दो पालियों में बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा ली जाएगी। बता दें विभाग की ओर से बिहार पुलिस में 11880 पदों पर भर्ती के लिए बहाली निकाली गई थी, जिसमें लाखों छात्रों ने आवेदन दिया है। इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी दो पालियों में बिहार दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा ली गई थी।
30 दिसंबर से एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं अभ्यर्थी
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार पुलिस की परीक्षा जनवरी महीने में होगी। अभ्यर्थी 30 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed