बिहार : नियोजित और नियमित शिक्षकों को वेतन देने का आदेश जारी

पटना। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे के नियोजित और नियमित शिक्षकों के वेतन के भुगतान का निर्देश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने शनिवार को उक्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो शिक्षक हड़ताल में शामिल थे उन्हें सिर्फ जनवरी माह का वेतन भुगतान किया जायेगा, वहीं जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन का कार्य किया था, उन्हें दो माह का वेतन जारी किया जाएगा। बता दें कि शिक्षकों की सैलेरी को लेकर राज्य सरकार ने ये फैसला किया है।
